Trending Photos
Encounter News: नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक कुख्यात बदमाश डबलू यादव मुठभेड़ में ढेर हो गया है. यह बदमाश हत्या और लूट के मामलों में वांछित था और इसके सिर पर 50 हजार का इनाम था. इस ऑपरेशन ने न केवल पुलिस की क्षमता को उजागर किया है.
हापुड़ के सिंभावली थाना में हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर डबलू यादव का पीछा किया. डबलू यादव, जो बेगूसराय का निवासी था. वह हत्या और अपहरण के मामलों में फरार चल रहा था. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ की गोली लगने से उसकी मौत हो गई. डबलू यादव पर बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. 2025 में, उसने बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम पार्टी के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
यूपी में एसटीएफ के साथ मिलकर चलाया ऑपरेशन
बिहार पुलिस ने डबलू यादव की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए, जिसके बाद उन्होंने यूपी में एसटीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. इस संयुक्त कार्रवाई में डबलू यादव के पास से आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए. यह घटना दिखाती है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है.