Delhi Vidhan Sabha: क्या अमेरिका से व्यापार सिंदूर से ज्यादा कीमती था, ऑपरेशन सिंदूर पर आतिशी का BJP पर कड़ा प्रहार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2867489

Delhi Vidhan Sabha: क्या अमेरिका से व्यापार सिंदूर से ज्यादा कीमती था, ऑपरेशन सिंदूर पर आतिशी का BJP पर कड़ा प्रहार

Delhi Assembly Monsoon Session:  ऑपेरशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष नेता आतिशी ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कई सवाल किए. 

Delhi Vidhan Sabha: क्या अमेरिका से व्यापार सिंदूर से ज्यादा कीमती था, ऑपरेशन सिंदूर पर आतिशी का BJP पर कड़ा प्रहार

Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही जब सदन में ऑपेरशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हुई तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक शुरू हुई. इस दौरान बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा को प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण सदन से मार्शल द्वारा बाहर किया गया. 

आप विधायक को किया सदन किया बाहर 

संजीव झा ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा है कि पीएम ने जो किया मुझे लगता है कि आज तक देश के प्रधानमंत्री कमजोर कायराना निर्णय किसी ने नहीं लिया. वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जब-जब आतंकवादी मरेंगे, तब-तब केजरीवाल के चमते रोएंगे. उन्होंने कहा कि तुम (AAP) पाकिस्तान और आतंकवादियों के मरने पर रोते हो.
 
आतिशी ने भारतीय सेना की प्रशंसा की 
नेता विपक्ष आतिशी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की याद दिलाते हुए कहा कि यह दिन कोई भी नागरिक नहीं भूल सकता. निर्दयी आतंकियों ने निहत्थे लोगों की हत्या कर दी, जिससे पूरा देश एकजुट हो गया. आतिशी ने बताया कि इस हमले के बाद कोई पक्ष नहीं था, केवल एकजुटता थी. 140 करोड़ भारतीयों ने एक स्वर में कहा कि हमें इसका बदला चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और आतंकियों में कोई अंतर नहीं है. जब पाकिस्तान में हमला हुआ, तो वहां के बड़े अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए. आतिशी ने भारतीय सेना की प्रशंसा की और कहा कि जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा. पूरी दुनिया ने देखा कि हमारा ऑपरेशन सफल था. 
 
क्या अमेरिका से व्यापार की कीमत सिंदूर से कीमती थी: आतिशी 
हालांकि, आतिशी ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर चिंता जताई, जिसमें उन्होंने सीजफायर की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह स्थिति देश के लिए चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि अचानक ट्विटर पर दूसरे देश का राष्ट्रपति ट्वीट करके कहता जंग खत्म हो गया और मैंने सीजफायर करवाया. डोनाल्ड ट्रंप कैसे बीच में घुस गया. ट्रंप के ट्वीट के एक दो घंटे बाद सेना आई और कहा सीजफायर हो गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेना पाकिस्तान के आतंक को खत्म कर सकती थी, लेकिन बीजेपी सरकार की कायरता से ये नहीं हुआ. PM डर गए ट्रंप से. ट्रंप ने 25 बार कहा क्या अमेरिका से व्यापार की कीमत सिंदूर से कीमती थी. आतिशी ने कहा कि पूरा देश वायुसेना के साथ खड़ा था, सिर्फ मोदी जी छोड़कर, जिन्होंने देश को धोखा दिया. 
 
आतंकवादियों के मरने पर केजरीवाल के चमचे रोएंगे- BJP 
वहीं मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जब-जब आतंकवादी मरेंगे, तब-तब केजरीवाल के चमते रोएंगे. उन्होंने कहा कि तुम (AAP) पाकिस्तान और आतंकवादियों के मरने पर रोते हो. उन्होंने कहा कि घर में चूड़ियां तोड़ रहे थे, जब आतंकवादी मर रहे थे. जब-जब आतंकी मरता है कोई AAP वाला रोता है.
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि सदन में कुछ लोग ऐसे थे जो सेना से सबूत मांगते थे, लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई तो वे दिल्ली से भाग गए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों के मारे जाने पर कुछ लोग आंसू बहाते हैं जो उनकी नीयत को दर्शाता है. कपिल ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस बार सेना के पास सबूत थे. उन्होंने यह भी कहा कि पहले डोजियर भेजे जाते थे, लेकिन अब ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह बदलाव मोदी सरकार के आने के बाद संभव हुआ है. 
 
कपिल ने यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर भारतीय सेना की कार्रवाई भी संभव है. उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. 
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;