Delhi News: झुग्गीवासियों को दिए जाएंगे दिल्ली में बन रहे 50 हजार फ्लैट्स, सरकार की बड़ी घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2864647

Delhi News: झुग्गीवासियों को दिए जाएंगे दिल्ली में बन रहे 50 हजार फ्लैट्स, सरकार की बड़ी घोषणा

CM Rekha Gupta: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झुग्गियों को तोड़ने को लेकर AAP सरकार भाजपा पर हमलावर रही है. अब इसको लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. दिल्ली सीएम ने साफा तौर पर कहा है कि अब दिल्ली में कोई भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएंगी.

Delhi News: झुग्गीवासियों को दिए जाएंगे दिल्ली में बन रहे 50 हजार फ्लैट्स, सरकार की बड़ी घोषणा

Delhi News: राजधानी में बीते कुछ महीनों से अवैध झुग्गियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. ऐसे मे AAP ने दिल्ली के अलग अगल इलकों में होव रही इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रही थी. अब इस पर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लाखों झुग्गीवासियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने साफा तौर पर कहा है कि अब दिल्ली में कोई भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएंगी. 

दिल्ली सरकार ने क्या निर्णय लिया? 
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि गरीबों के सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए हमारी सरकार ने एक बड़ा और संवेदनशील निर्णय लिया है. रेलवे, डीडीए समेत सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब तक पुनर्वास की पूर्ण, वैकल्पिक और मानवीय व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक राजधानी में किसी भी झुग्गी को न तोड़ा जाए. अगर आवश्यकता पड़ी, तो झुग्गी बस्तियों से जुड़ी नीति में भी आवश्यक बदलाव किए जाएंगे, ताकि कोई भी गरीब परिवार असुरक्षा की भावना में न जी सके. 

ये भी पढ़ें- ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने मानसिक बीमार युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

इतने हजार फ्लैट्स देने की घोषणा
दिल्ली सीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली के बाहर बने 50 हजार पूराने फ्लैट्स को दोबारा  से ठीक कर झुग्गीवासियों को दिया जाएगा. इन फ्लैट्स को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के तहत बनाया गया था. पिछली सरकारों ने इन फ्लैट्स का उपयोग नहीं कियास, जिससे ये खाली और जर्जर हालत में पड़े रहे. उन्होंने आगे कहा कि हर गरीब परिवार को गरिमामय जीवन देने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;