Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में पशु विक्रेता से 49 हजार की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2794470

Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में पशु विक्रेता से 49 हजार की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली में एक पशु विक्रेता से 49 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. इस मामले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 37000 रुपये की नगदी बरामद की है.

Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में पशु विक्रेता से 49 हजार की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हाल ही में एक पशु विक्रेता से 49 हजार रुपये की लूट की घटना सामने आई है. यह घटना जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां चार अज्ञात व्यक्तियों ने हमला करके पीड़ित से उसका बैग लूट लिया. इस बैग में करीब 49,200 रुपये की नकदी थी.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की. पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार शिकायतकर्ता मोहम्मद चाहत ने पुलिस को बताया कि वह अपने जानवर बेचने के लिए बागपत, यूपी से जाफराबाद आया था. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से लुटेरों की पहचान की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अदनान, अमन और अयान के रूप में हुई है. ये सभी वेलकम इलाके के निवासी हैं. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लुटेरों के पास से 37,000 रुपये की राशि बरामद की. यह राशि लूट के समय पीड़ित के पास थी.

ये भी पढ़ें:  दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर आग, तीन लोग कूदे

अभी भी फरार है चौथा आरोपी 
हालांकि, इस मामले में एक चौथा आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अपने चौथे साथी के बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है. जांच के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपियों का किसी अन्य आपराधिक मामले में भी हाथ है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;