Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली के रणहौला इलाके में बुधवार तड़के एक 50 वर्षीय महिला की उसके घर में हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में उसके अलग रह रहे पति, प्रमोद झा (60) की पहचान की है.
पुलिस ने मृतक की पहचान किरण झा के रूप में की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, हत्या की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल सुबह करीब 4:09 बजे मिली. मृतका, जो मरीजों की देखभाल का काम करती थी वह अपनी बहू कमल झा, पोती और बेटे दुर्गेश झा के साथ रहती थी. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी प्रमोद झा, बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर शहर स्थित अपने पैतृक गांव चिड़ियाबाद में लगभग एक दशक तक रहने के बाद 1 अगस्त को दिल्ली आया था.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में आतंक के लिए लाजपत नगर में की जा रही फंडिंग, लश्कर के 2 मददगार गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि किरण और प्रमोद पिछले दस सालों से अलग-अलग रह रहे थे. दंपत्ति का बेटा दुर्गेश वर्तमान में बिहार के दरभंगा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है. पूछताछ के दौरान, मृतक की बहू कमल ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई सालों से परिवार से संपर्क में नहीं था और बेरोजगार था. आवास के बाहर लगे दिल्ली सरकार के कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर आरोपी को हत्या का पता चलने से कुछ घंटे पहले, लगभग 12:50 बजे परिसर से बाहर निकलते हुए देखा गया है. अपराध और फोरेंसिक टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और जिस कमरे में घटना हुई थी, वहां से हथियार बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शहर भर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर टीमें तैनात कर दी हैं.