Delhi News: दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल के महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के साथ दूसरे मरीज ने यौन उत्पीड़न किया था. उसकी पहचान कच्ची खजूरी निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद फैज के रूप में हुई है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल के अंदर एक महिला मरीज के साथ दूसरे मरीज ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. अधिकारियों के अनुसार, जेपीसी अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की सूचना न्यू उस्मानपुर पुलिस थाने में मिली थी.
महिला मरीज के साथ दूसरे मरीज ने किया यौन उत्पीड़न
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के साथ दूसरे मरीज ने यौन उत्पीड़न किया था. उसकी पहचान कच्ची खजूरी निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद फैज के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: DU में लें फॉरेन लैंग्वेज कोर्स में एडमिशन, जानें फीस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद एक नाबालिग लड़की की चेहरे पर चोटों के कारण एक अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें 7 जून को रात 8:41 बजे दयालपुर थाने में एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में फोन आया. लड़की को उसके पिता बेहोशी की हालत में जेपीसी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने उसके चेहरे पर चोट के निशान देखे और यौन उत्पीड़न का संदेह जताया. अपराध और फोरेंसिक विज्ञान की टीमें घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 66 और 13(2) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साक्ष्य एकत्र करने और आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमें तैनात की गई हैं.