Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शातिर स्नेचर को किया गिरफ्तार, बाबा का भेष बदलकर करता था स्नेचिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2868092

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शातिर स्नेचर को किया गिरफ्तार, बाबा का भेष बदलकर करता था स्नेचिंग

दिल्ली के मोती नगर इलाके में 1 अगस्त को एक महिला टैक्सी में सफर कर रही थीं. जैसे ही गाड़ी शादीपुर फ्लाईओवर रेड लाइट पर रुकी, तीन लोग बाबा के भेष में टैक्सी के पास आए और महिला से पैसे मांगे. महिला ने फर्जी बाबा को 200 रुपए भी दे दिए.

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शातिर स्नेचर को किया गिरफ्तार, बाबा का भेष बदलकर करता था स्नेचिंग

Delhi Crime: दिल्ली के मोती नगर इलाके में 1 अगस्त को एक महिला टैक्सी में सफर कर रही थीं. जैसे ही गाड़ी शादीपुर फ्लाईओवर रेड लाइट पर रुकी, तीन लोग बाबा के भेष में टैक्सी के पास आए और महिला से पैसे मांगे. महिला ने फर्जी बाबा को 200 रुपए भी दे दिए. लेकिन तभी मौका देखकर इन बाबाओं में से एक ने महिला की उंगली से सोने और हीरे की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए.

पीड़ित महिला ने पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने स्पॉट के पास लगे CCTV कैमरे खंगाले, जिसमें एक CCTV कैमरे में फर्जी बाबा ऑटो में सवार होकर भागते नजर आए. इसके बाद पुलिस ने ऑटो के नंबर से मालिक का पता लगाया. ऑटो चालक से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम फर्जी बाबा के ठिकाने तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी विनोद कामत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विनोद की निशानदेही पर पुलिस ने कबीर और उसके पिता बिर्जू को भी पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के गहने और फर्जी बाबा बनने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ड्रेस भी बरामद कर ली है.

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने 28 साल के युवक मोहित को गोली मार दी. घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम करीब 6:23 बजे एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी. घटना नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास हुई, जहां गोली लगने से घायल युवक को तत्काल पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.

 

TAGS

;