Delhi News: आम आदमी पार्टी का छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स ने बुधवार को SSC की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही निषपक्ष जांच की मांग की है.
Trending Photos
Delhi News: आम आदमी पार्टी का छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) ने SSC की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हुए प्रदर्शन के दौरान ASAP से जुड़े बड़ी तादात में छात्रों ने देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकाली और पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया.
प्रदर्शन के दौरान एसैप के संगठन मंत्री ओम सिंह ने कहा कि देश का छात्र आज सबसे असुरक्षित महसूस कर रहा है. ये लापरवाही नहीं, एक संगठित साजिश है. दुखद है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस पूरे मामले में पूरी तरह से मौन हैं. क्या यह मौन किसी संरक्षण का संकेत है?
उन्होंने कहा कि एसैप मांग करता है कि एसएससी घोटाले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे इस अन्याय पर तुरंत रोक लगाई जाए. अब देश का युवा चुप नहीं बैठेगा. हर मोर्चे पर संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Traffic Update: दिल्ली में आज रात 9 बजे तक ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक हुआ डायवर्ट
उधर, एसैप के ईशना गुप्ता ने कहा कि एसएससी की भर्ती प्रक्रियाएं सालों से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से भरी हैं. जब छात्र सड़क पर उतरते हैं, तो उनके हक की आवाज को दमन से दबाया जाता है. ये लड़ाई सिर्फ नौकरी की नहीं, बल्कि सिस्टम को बदलने की है. हम हर उस छात्र के साथ हैं जो न्याय की मांग कर रहा है. एसैप ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है. अगर सरकार अब भी आंखें मूंदे बैठी रही तो यह आंदोलन देशभर में उग्र रूप लेगा और हर छात्र आवाज उठाएगा.
इस विरोध-प्रदर्शन में एसैप के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रुप से ईशना गुप्ता, धर्मेंद्र रावत, राहुल राय, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बिधूड़ी, संगठन मंत्री ओम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष फहाद शेरवानी, सह सचिव प्रवीण चौधरी, अनुषा सिंह, अभिषेक कुमार, कमल तिवारी, सागर गौतम मौजूद रहे.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!