Delhi Wall Collapsed: भारी बारिश से जैतपुर में गिरी घर की दीवार, 2 बच्चियों समेत 8 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2873787

Delhi Wall Collapsed: भारी बारिश से जैतपुर में गिरी घर की दीवार, 2 बच्चियों समेत 8 की मौत

Delhi News: जैतपुर में भारी बारिश से घर की दीवार गिरने के बाद स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. 

Delhi Wall Collapsed: भारी बारिश से जैतपुर में गिरी घर की दीवार, 2 बच्चियों समेत 8 की मौत

Delhi News: रक्षा बंधन के दिन साउथ दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक घर की दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. घर की दीवार गिरने से 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियों की मौत हो गई.  

जैतपुर हादसे मे 7 लोगों की मौत 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसे में 5 घायलों को सफदरजंग अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां सभी ने दम तोड़ दिया. मृतकों में पुरुषों में शबीबुल (30), रबीबुल (30)और मुत्तु अली (45), महिलाओं में रुबीना (25) और डॉली (25) और बच्चियों में रुखसाना (6) और हसीना (7) और एक अन्य की मौत हो गई है.

स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए मलबा हटाना शुरू कर दिया और मलबे में से लोगों को बाहर निकाला. डीसीपी ने बताया कि 10-15 साल पुरानी झुग्गियों में एक दीवार गिर गई थी. उन्होंने बताया कि यहां ज्यादातर कबाड़ी वाले लोग रहते थे. दीवार गिरने के कारण आठ लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया और झुग्गियों को खाली करवा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: अंबाला-यमुनानगर पीएनडीटी टीम की टीम ने लिंग जांच कराने पहुंची महिला को किया गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;