ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर पुलिस व कार सवार बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड हो गई, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसकी पहचान विपिन यादव निवासी मूल पता ग्राम मलीहा खेड़ा जिला आगरा के रूप में हुई.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर पुलिस व कार सवार बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड हो गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया.
दरअसल थाना दनकौर पुलिस बीआईसी गेट से पहले बने अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसे रूकने का ईशारा किया गया लेकिन कार सवार नहीं रुका. बल्कि वहां से कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो कार सवार ने व्यक्तियों द्वारा अपने आप को घिरता देख गाडी से उतरते हुए पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग की गलती, उपभोक्ता को मिलेगा मुआवजा, आयोग का बड़ा आदेश
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसकी पहचान विपिन यादव निवासी मूल पता ग्राम मलीहा खेड़ा जिला आगरा के रूप में हुई. वहीं उसके साथी विवेक शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी ग्राम पियोढा (मध्यप्रदेश) को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस, एक कार मारुति सियाज बिना नंबर प्लेट व 02 मोबाइल फोन बरामद हुए है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
यह बदमाश नोएडा/ग्रेटर नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टप्पेबाजी कर लूट की घटना कारित करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य है. वह आने जाने वाले लोगो को अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने आप को डाक पार्सल, बीपी कोरियर बताकर राहगीरों से रास्ते मे अपने अधिकारियों की चेकिंग को बताकर पैसे व मूल्यवान समान लिफाफे मे रखवाकर लिफाफे बदल लेते है. यदि कोई शक होने पर विरोध करता है तो उसको तमंचा दिखाकर लूट करके हाईवे पर सुनसान जगह पर उतार देते थे.