Trending Photos
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजर बीयर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा.
जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया, तो उसने रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर भागने की कोशिश की. बदमाश ने खुद को घिरा हुआ पाकर पेड़ और झाड़ियों का सहारा लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान रिपन दास के रूप में हुई है, जो पश्चिमी बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर जिले का निवासी है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है और वर्तमान में वह नोएडा में रहता है
ये भी पढ़ें: हिसार में 42 साल पुराने हमुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
पुलिस ने घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है. घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.