दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां परशुराम एंक्लेव में अवैध शराब तस्करी को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ई-रिक्शा और स्कूटी में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब को स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां परशुराम एंक्लेव में अवैध शराब तस्करी को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ई-रिक्शा और स्कूटी में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब को स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस मामले में बुराड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर को हिरासत में लेते हुए शराब की कई पेटियां बरामद की.
राजधानी दिल्ली में एक तरफ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली अलर्ट मोड़ पर है. दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. लेकिन इस स्थिति के बावजूद, दिल्ली की सड़कों पर ई-रिक्शा, कार और स्कूटी के जरिये भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला बुराड़ी प्रधान एनक्लेव यमुना पुस्ता बांध का है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले परशुराम एंक्लेव के RWA के पदाधिकारी ने एक ई-रिक्शा चालक से बातचीत की, जिसमें पता चला कि ई-रिक्शा में करीब 35 से 40 शराब की पेटियां हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शराब तस्करों को धरदबोचा और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में रुठ गया मानसून, गर्मी से परेशान लोग, जानें कब होगी बारिश
बुराड़ी का प्रधान एनक्लेव अवैध शराब के कारोबार का केंद्र बन चुका था. स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज होकर आज लोगों ने खुद ही शराब माफिया को पकड़ने का फैसला लिया. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमने कई बार पुलिस को बताया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार हमें खुद ही एक्शन लेना पड़ा. स्थानीय लोगों ने एक ई-रिक्शा को रोका जिसमें करीब 40 पेटियां अवैध शराब बरामद हुईं. कुछ शराब माफिया स्कूटी पर बैठकर भाग निकले, जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया. स्थानीय RWA के प्रधान ने बताया कि जब यह शराब माफिया को पकड़ा गया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. परशुराम एन्क्लेव जैसे रिहायशी इलाकों में अवैध शराब की तस्करी न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शराब जब्त कर ली गई है और पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह है जब पहले ही कई बार शिकायत दी गई थी तो कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई? क्या बुराड़ी के लोग ऐसे ही अपने इलाके की सुरक्षा के लिए खुद मैदान में उतरते रहेंगे या प्रशासन अब कोई ठोस कदम उठाएगा?
इनपुट- नसीम अहमद