Delhi Crime: दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे दोस्ती के बहाने जी.बी. रोड पर ले जाकर दो महिलाओं के हवाले कर दिया. जहां उन महिलाओं ने युवक से 10,000 रुपये लूट लिए.
Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली के कमला मार्केट थाना पुलिस ने हाल ही में एक युवा यात्री से 10,000 रुपये की लूट के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोमा (58 वर्ष) और सकीना (38 वर्ष) के रूप में हुई. यह घटना 30 जून को हुई थी, जब पीड़ित अपने गृहनगर जा रहा था.
पीड़ित ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे दोस्ती के बहाने जी.बी. रोड पर ले जाकर दो महिलाओं के हवाले कर दिया. वहां, रोमा और सकीना ने उस पर हमला किया और उसकी जेब से 10,000 रुपये निकाल लिए. यह सुनकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की. कमला मार्केट थाने में धारा 309(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त ने एक विशेष टीम गठित की. इस टीम ने स्थानीय सूत्रों और तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए तेजी से जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें: सराय काले खां के पास मुठभेड़ में बदमाश घायल, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एसीपी की जान
गहन छानबीन के बाद, पुलिस ने रोमा और सकीना को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपने अपराध को कबूल किया. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई पूरी राशि और पीड़ित का पर्स भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार की गई महिला रोमा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. वह पहले भी हत्या, अपहरण और आईटीपी एक्ट के तहत विभिन्न मामलों में शामिल रही है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस अब उस पुरुष साथी की तलाश कर रही है, जिसने पीड़ित को धोखे से जी.बी. रोड पर ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.