Noida Fire News: नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छत पर फंसे 100 लोगों का किया गया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2832199

Noida Fire News: नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छत पर फंसे 100 लोगों का किया गया रेस्क्यू

नोएडा में मंगलवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. यह घटना सेक्टर 87 के नया गांव गली नंबर-1 में हुई, जहां लगभग 100 लोग आग से बचने के लिए छत पर चले गए, जिन्हें फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

Noida Fire News: नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छत पर फंसे 100 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Noida Fire News: नोएडा में मंगलवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. यह घटना सेक्टर 87 के नया गांव गली नंबर-1 में हुई, जहां लगभग 100 लोग आग से बचने के लिए छत पर चले गए. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग फंस गए, जिन्हें दमकल विभार के सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

जान बचाने के लिए छत पर चढ़े लोग
दमकल विभाग को घटना की सूचना मंगलवार रात 11:24 बजे मिली. गंभीरता को देखते हुए, फायर स्टेशन से 6 दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाने के लिए काम किया और फंसे लोगों को बचाने में जुट गए. आग लगने का मुख्य कारण इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा है. गैस रिसाव के बाद अचानक धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे धुआं तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गया, जिससे लोगों को छत पर चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: 900 करोड़ में बदलेगी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की सूरत, रेखा गुप्ता सरकार का फैसला

सभी 100 लोगों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू
दमकल कर्मियों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट के सहयोग से सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी लोगों को सीढ़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए इमारत से नीचे लाया गया. इस अग्निकांड में गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. सभी 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. हालांकि, कुछ लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;