Delhi News: बात नहीं करती थी तो कर दिया हमेशा के लिए खामोश, ज्योति नगर में हिंदू लड़की को पांचवी मंजिल से फेंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2814233

Delhi News: बात नहीं करती थी तो कर दिया हमेशा के लिए खामोश, ज्योति नगर में हिंदू लड़की को पांचवी मंजिल से फेंका

नेहा के पिता का आरोप है कि तौफीक बुर्का पहनकर उनकी बिल्डिंग में घुसा था. उसने पहले नेहा के पिता को धक्का दिया और फिर नेहा के पास चला गया. घटना के समय नेहा और तौफीक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. तौफीक ने नेहा को फोन कर बहाने से बिल्डिंग की छत पर बुलाया और फिर उसे नीचे फेंक दिया.

Delhi News: बात नहीं करती थी तो कर दिया हमेशा के लिए खामोश, ज्योति नगर में हिंदू लड़की को पांचवी मंजिल से फेंका

Delhi News: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें नेहा नाम की एक लड़की को तौफीक नाम के युवक ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. जब नेहा नीचे गिरी, तो स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नेहा के पिता का आरोप है कि तौफीक बुर्का पहनकर उनकी बिल्डिंग में घुसा था. उसने पहले नेहा के पिता को धक्का दिया और फिर नेहा के पास चला गया. घटना के समय नेहा और तौफीक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. तौफीक ने नेहा को फोन कर बहाने से बिल्डिंग की छत पर बुलाया और फिर उसे नीचे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री? होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

तौफीक ने नेहा की दी थी धमकी 
नेहा के परिजनों का कहना है कि नेहा छत पर पानी की टंकी चेक करने गई थी. नेहा के पिता ने बताया कि तौफीक को उनका परिवार पिछले तीन साल से जानता है और नेहा हर साल उसे राखी बांधती थी. तौफीक तीन साल से नेहा के परिवार को जनता है. लेकिन हाल ही में नेहा ने तौफीक से बात करना बंद कर दिया था, जिससे तौफीक नाराज था. इसके बाद तौफीक नेहा को  परेशान करता था और धमकी भी देता था. 

घटना के बाद से फरार है तौफीक 
परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद तौफीक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तौफीक मुरादाबाद का निवासी है, लेकिन मंडोली रोड पर नौकरी करता है, जिसके कारण वह दिल्ली में रहता है. नेहा की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिवार का कहना है कि तौफीक ने नेहा को परेशान किया और उसे धमकी भी दी थी. 

TAGS

;