Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791442
photoDetails0hindi

Sunday Book Market In Delhi: किताब प्रेमियों के लिए स्वर्ग है दिल्ली का ये संडे बुक मार्केट, सस्ते दाम में मिलती है किताब

Sunday Book Market In Delhi: पुरानी दिल्ली के बीचोबीच स्थित एक चहल-पहल भरा साहित्यिक केंद्र- दरियागंज समय के साथ बदल गया है. यहां बहुत फेमस संडे बुक मार्केट भी है. जो अपने किफायती दामों के जाना जाता है. 

दिल्ली बुक मार्केट

1/5
दिल्ली बुक मार्केट

पुरानी दिल्ली का दरियागंज एक ऐसा इलाका है, जो लंबे समय से इतिहास और संस्कृति से भरा हुआ है. कभी किताबों के शौकीनों का चहल-पहल भरा इलाका रहा यह इलाका कई बदलावों का गवाह रहा है जो दिल्ली के विकसित होते शहरी परिदृश्य को दर्शाता है, 

 

कम दाम में किताबें कहां मिलती हैं?

2/5
कम दाम में किताबें कहां मिलती हैं?

दिल्ली गेट के आसपास कई पुरानी इमारतों के साथ, दरियागंज की गली दिल्ली में किफायती दाम में किताबों के लिए मशहूर रही है. 

 

दरियागंज में बुक मार्केट

3/5
दरियागंज में बुक मार्केट

कई सालों से दरियागंज भारत के प्रकाशन क्षेत्र का केंद्र रहा है. पड़ोस का साहित्यिक महत्व इस तथ्य से और भी बढ़ जाता है कि अंसारी रोड पर कई प्रसिद्ध प्रकाशन गृहों जैसे कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस और एस. चांद एंड कंपनी का मुख्यालय है. 

 

दरियागंज महिला हाट

4/5
दरियागंज महिला हाट

'पत्री किताब बाजार', जिसे संडे बुक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी स्थापना 1964 में हुई थी. तब से यह दरियागंज की पहचान बन गया है. यह दो मील से ज्यादा लंबा था और इसमें किफायती दाम पर कई तरह की किताबें मिलती थीं. हालांकि, 2019 में दिल्ली होईकोर्ट ने यातायात समस्याओं का हवाला देते हुए दिए गए फैसले के बाद बाजार को महिला हाट में स्थानांतरित कर दिया गया, जो दिल्ली गेट के नजदीक है. 

 

दरियागंज में ,संडे बुक मार्केट की टाइमिंग

5/5
दरियागंज में ,संडे बुक मार्केट की टाइमिंग

जिसके बाद महिला हाट- दिल्ली में पुस्तक बाजार का नया ठिकाना बन गया. महिला हाट अब रविवार पुस्तक बाजार के लिए फेमस है. यब बाजार हर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. 

;