Sunday Book Market In Delhi: पुरानी दिल्ली के बीचोबीच स्थित एक चहल-पहल भरा साहित्यिक केंद्र- दरियागंज समय के साथ बदल गया है. यहां बहुत फेमस संडे बुक मार्केट भी है. जो अपने किफायती दामों के जाना जाता है.
पुरानी दिल्ली का दरियागंज एक ऐसा इलाका है, जो लंबे समय से इतिहास और संस्कृति से भरा हुआ है. कभी किताबों के शौकीनों का चहल-पहल भरा इलाका रहा यह इलाका कई बदलावों का गवाह रहा है जो दिल्ली के विकसित होते शहरी परिदृश्य को दर्शाता है,
दिल्ली गेट के आसपास कई पुरानी इमारतों के साथ, दरियागंज की गली दिल्ली में किफायती दाम में किताबों के लिए मशहूर रही है.
कई सालों से दरियागंज भारत के प्रकाशन क्षेत्र का केंद्र रहा है. पड़ोस का साहित्यिक महत्व इस तथ्य से और भी बढ़ जाता है कि अंसारी रोड पर कई प्रसिद्ध प्रकाशन गृहों जैसे कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस और एस. चांद एंड कंपनी का मुख्यालय है.
'पत्री किताब बाजार', जिसे संडे बुक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी स्थापना 1964 में हुई थी. तब से यह दरियागंज की पहचान बन गया है. यह दो मील से ज्यादा लंबा था और इसमें किफायती दाम पर कई तरह की किताबें मिलती थीं. हालांकि, 2019 में दिल्ली होईकोर्ट ने यातायात समस्याओं का हवाला देते हुए दिए गए फैसले के बाद बाजार को महिला हाट में स्थानांतरित कर दिया गया, जो दिल्ली गेट के नजदीक है.
जिसके बाद महिला हाट- दिल्ली में पुस्तक बाजार का नया ठिकाना बन गया. महिला हाट अब रविवार पुस्तक बाजार के लिए फेमस है. यब बाजार हर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.