मौसम विभाग ने 1 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि अगस्त की शुरुआत में भी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त तक नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश होती रहेगी.
लगातार बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम ठंडा हो गया है. अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में दिल्ली एनसीआर में 5 फीसदी अधिक बारिश हुई है. यह स्थिति लोगों के लिए राहत का कारण बन सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे दिल्ली एनसीआर में अगस्त के पहले सप्ताह में मध्यम बारिश होगी. 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी 3 अगस्त के बाद हो सकती है.
1 अगस्त से 6 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. कहीं-कहीं पर हल्की तो कहीं-कहीं पर तेज बारिश होती रहेगी.
अगस्त के महीने में हालांकि, मानसून ब्रेक भी इसी दौरान हो सकता है. कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी जबकि कुछ हिस्सों में मानसून कमजोर हो जाएगा. लेकिन मानसून ब्रेक कब होगा, इसकी मॉनिटरिंग अभी की जा रही है.