आईएमडी ने दिल्ली के कुछ इलाकों के लिए बीते बुधवार को को बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में काफी बारिश हुई.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग लगातार मौसम पर नजर रखे हुए है. जैसे ही मौसम में बड़ा बदलाव नजर आता है, तुरंत ऑरेंज, येलो या फिर रेड अलर्ट जारी किया जाता है.
फिलहाल, 29 जुलाई तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस दौरान दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा. बारिश के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक 2025 में 118 दिन अब तक ऐसे रहे है. जब दिल्ली की हवा साफ रही. बुधवार को शहर का AQI 67 दर्ज हुआ. जो कि जुलाई पिछले दस सालों में सबसे साफ रही.