Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2876880
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में सोमवार देर रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. गाजियाबाद, पटेलनगर और आरकेपुरम जैसे क्षेत्रों में सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं.

1/5

IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 17 जनवरी तक लगातार हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

2/5

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ दिनभर बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और देर शाम और रात में भारी बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

3/5

मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. मिंटो ब्रिज, विजय चौक , मोती बाग फ्लाईओवर , रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई.

 

4/5

दिल्ली में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. जगह-जगह पर सड़कें बंद होने से जाम लगने की संभावना बढ़ गई है. 

 

5/5

दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे कर्तव्यपथ, मोतीबाग, और जाहांगीरपुरी में भारी बारिश हो रही है. हालांकि, मिंटो ब्रीज और प्रगति मैदान टनल में जलभराव का अलर्ट नहीं है. 

 

;