IMD ने आज से लेकर अगले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे कुछ राहत मिलेगी. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इसके अलावा आंधी-तूफान के दौरान हवा की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तूफानी हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.
IMD ने बताया है कि इस दिन अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके बाद, 16 से 20 जून तक के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने 16, 17, 18, 19 और 20 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है,