Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871764
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में रुठ गया मानसून, गर्मी से परेशान लोग, जानें कब होगी बारिश

दिल्ली एनसीआर में मानसून एक बार फिर रुठ गया है. इस समय लोग तेज धूप और उमस से जूझ रहे हैं, जिससे गर्मी का अहसास और भी बढ़ गया है. मौसम की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मई-जून का महीना हो. इस स्थिति ने लोगों को खासा प्रभावित किया है.  

1/5

IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 8 से लेकर 13 अगस्त तक लगातार हल्की बारिश का अनुमान है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है

2/5

प्रचंड धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है. उमस के चलते चारों तरफ लोगों की हालत खराब है. विशेषकर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह स्थिति आने वाले 2 से 3 दिनों तक जारी रहने की संभावना है.

3/5

IMD के मुताबिक आठ अगस्त को दिल्ली का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस समय बारिश की कोई संभावना नहीं है, केवल बूंदाबांदी हो सकती है. बादल तो आते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

 

4/5

दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 11 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान हवाएं 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, लेकिन इससे भी गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है.

5/5

आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. दिल्ली एनसीआर में मानसून की गति धीमी पड़ गई है, जिसके चलते बारिश ना के बराबर हो रही है. मौसम के इस असामान्य बदलाव ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है.

 

;