IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के लोगों का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है. मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में जल्द ही लगातार बारिश होने वाली है.
मौसम करवट लेगा और बढ़ता हुआ तापमान एक बार फिर गिरना शुरू हो जाएगा. इससे लोगों को गर्मी में ठंड का एहसास होगा. यह मौसम सुहावना होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होगा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 27 जुलाई से फिर बारिश शुरू हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो पूरे दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से मौसम करवट लेगा. रविवार से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा.
वहीं 31 जुलाई तक गरज चमक के साथ रुक-रुककर हल्की से लेकर तेज बारिश होती रहेगी. ठंडी हवाएं लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
इस प्रकार, यह पूरा सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बेहद सुहावना जाने वाला है. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं लोगों को राहत देंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.