IMD के मुताबिक एक से छह जुलाई तक आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि मौसम विभाग ने किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज के दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और रहने की उम्मीद है.
बीते सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान न्यूनतम तापमान जून माह का सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में मानसून के दूसरे दिन भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई. रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. लोधी रोड में सबसे अधिक 17.3 मिलीमीटर वर्ष हुई, जबकि पालम में 16.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.
मौसम विभाग ने अगले छह से सात दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.