राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे लोगों को आज मौसम में बदलाव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई है.
IMD के अनुसार 12 जून यानी की गुरुवार को तेज हवाएं 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. यह हवाएं न केवल गर्मी को कम करने में मदद करेंगी, बल्कि शाम या रात तक हल्की बारिश का भी अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
वहीं मौसम विभाग ने 13 जून को तेज आधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 18 जून तक बारिश की संभावना है. इस बीच तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे पारा 37-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि गुरुवार तक भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि, 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में 18 जून तक लगातार बारिश का अनुमान है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.