दिल्ली-एनसीआर में तापमान भले ही 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा हो, लेकिन गर्मी का अहसास ऐसा है जैसे तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया हो. इस उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया है, जिससे उनकी स्थिति बेहाल हो गई है.
IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 2 अगस्त तक हल्की से मध्यम गति की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बीते दिन बारिश की संभावनाओं का संकेत दिया था, लेकिन बादलों ने अपनी दिशा बदल ली है. इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को अभी अच्छी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
इस बीच, हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा में 28 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में सोमवार को कुछ क्षेत्रों में तेज और कुछ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 2 अगस्त तक पूरे दिल्ली एनसीआर, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. बादल छाए रहेंगे और हवाएं लगभग 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में बादल रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद 45% से ज्यादा है, लेकिन बारिश तेज नहीं होगी.