IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 18 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है. यानी की दिल्ली-एनसीआर में लगातार 6 दिन बारिश देखने को मिलेगी.
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में सर्कुलेशन बनेगा, जिसकी वजह से 18 अगस्त तक देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 13 अगस्त यानी आज के दिन भी दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 14 अगस्त के दोपहर में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 15 अगस्त के दिन भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में 16, 17 और 18 अगस्त को भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.