Waterlogging in Delhi: मानसून आने से पहले दिल्ली की बीजेपी सरकार ने दावा किया था कि इस बार राजधानी में बाढ़ नहीं आएगी, लेकिन जनाब! बाढ़ के लिए सिर्फ यमुना ही नहीं, अधिकारियों की काहिली भी जिम्मेदार है. अब आप ही देख लीजिए दिल्ली का हाल
देवली इलाके में भी बारिश से रोड तालाब में तब्दील हो गई. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर, भजनपुरा, यमुना विहार, गोकुलपुरी, नंद नगरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है
तुगलकाबाद गांव के दिल्ली सरकार के स्कूल के सामने करीब 3 फीट पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक झेलना पड़ा. वहीं महरौली बदरपुर रोड पर भारी जलभराव से यातायात बाधित हुआ.
आजाद मार्केट के पास किशनगंज रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे तीन से चार फीट पानी भर चुका है और पूरी तरह से वह यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा के घर के सामने जलभराव पर आप विधायक पुनरदीप साहनी ने एक्स पर लिखा- कपिल मिश्रा जी, वेनिस जैसी इस झील पर अब “रिवर फ्रंट बोटिंग” कब से शुरू करवा रहे हैं? जनता टिकट लेकर तैयार बैठी है.
सबसे बड़े थोक मार्केट सदर बाजार में कुतुब रोड पर कमर तक पानी भर गया.इस दौरान वहां दुकानों और गोदाम में पानी भर जाने से काफी नुकसान हो गया. दुकानों में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से जुड़ा सामान था, जो पानी भरने से खराब हो गया.
बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन जलभराव के उचित प्रबंध न होने की वजह से इंद्रलोक जखीरा अंडरब्रिज के नीचे चार फीट पानी भर गया. यहां यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस तरह लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते दिखाई दिए. पीडब्ल्यूडी ने यहां पर पानी निकालने के लिए तीन पंप भी लगाए गए हैं, लेकिन दो ही पंप कम कर रहे थे.
पीक आवर में धौलाकुआं पर वाहन रेंगते नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की कोशिश करते दिखे. वॉटर लॉगिंग की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम दिखा.
भीषण बारिश के बादप्रगति मैदान के सामने वाली सड़क पर जलभराव हुआ. ITO पर कई किलोमीटर जाम लग गया. ITO से कुछ ही दूरी पर राजघाट और आईएसबीटी की तरफ जाने वाले रोड पर जलभराव के चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान पानी की वजह से कुछ गाड़ियां खराब भी हो गईं.
मंगलवार सुबह तेज बारिश के बाद सरकार के दावों और प्रशासन की लापरवाही में फंसी जनता को विभिन्न इलाकों में जलभराव और जाम का सामना करना पड़ा. लगे हाथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार पर तंज कसा है. उनका कहना है कि 10 मिनट की बरसात और दिल्ली में पानी ही पानी, ये है 4-इंजन की सरकार का कमाल. उन्होंने पूछा - पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और सीएम रेखा गुप्ता कहां हैं?