Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871580
photoDetails0hindi

Delhi News: दिल्ली के लाल किले और आगरा के लाल किले में क्या है अंतर, जानें यहां

Red Fort: दिल्ली का लाल किला भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का एक शानदार प्रतीक है. यह किला लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है और कभी इसमें छह भव्य प्रवेश द्वार हुआ करते थे, जो इसकी सुरक्षा और शाही वास्तुकला का प्रमाण हैं.

1/5

दिल्ली का लाल किला और आगरा का लाल किला दोनों ही मुगल के समय के ऐतिहासिक स्मारक हैं, जो अपने भव्य स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों नें आखिर क्या अंतर है. 

जानें लाल किला का इतिहास

2/5
जानें लाल किला का इतिहास

मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं सदी में लाल किले को बनवाया था. इसे लाल किला इसलिए कहा जाने लगा क्योंकि ये लाल पत्थरों से बना है. बता दें कि इसका दूसरा नाए किला-ए-मुबारक था. लाल किले की नींव 1938 में रखी गई थी. इसको तैयार होने में करीब एक दशक लग गए थे. लाल किले को सम्राट की शक्ति और भव्यता के प्रतीक के रूप में बनाया गया था. इतना ही नहीं मुगल परिवार लाल किले में 200 साल तक रहे थे.

जानें आगरा के लाल किले का इतिहास

3/5
जानें आगरा के लाल किले का इतिहास

आगरा के लाल किला को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में घोषित किया गया है. यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है. इसे 16वीं शताब्दी में सम्राट अकबर ने बनवाया था. इसका निर्माण 1565 में शुरू हुआ और 8 साल में बनकर तैयार हुआ. इसको मेन एक सैन्य गढ़ के रूप में बनाया गया था. बाद में लाल किले को शाहजहां ने इसे शाही महल के रूप में बदल दिया.

आकार में अंतर

4/5
आकार में अंतर

दिल्ली का लाल किला अपने विशाल आकार के लिए जाना जाता है, जो लगभग 254 एकड़ में फैला है, जबकि आगरा का किला करीब 94 एकड़ क्षेत्र में बना है। राजधानी में स्थित होने के कारण दिल्ली का किला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है और आज भी यह राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बना हुआ है.

निर्माण लागत की तुलना

5/5
निर्माण लागत की तुलना

हालांकि दोनों किलों के निर्माण की सटीक लागत का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, लेकिन क्षेत्रफल और भव्यता के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली का लाल किला, आगरा के किले की तुलना में अधिक लागत में बना होगा। दोनों किले अलग-अलग समय और आर्थिक हालात में बने थे, जिससे इनकी लागत में अंतर स्वाभाविक है.

;