Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2855449
photoDetails0hindi

Hariyali Teej 2025: दिल्ली-एनसीआर में यहां मना सकते हैं हरियाली तीज का त्योहार, जानें महत्व

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का त्योहार इस वर्ष 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. उत्तर भारतीय परंपराओं से जुड़ा यह पावन पर्व विशेष रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है और विवाहित महिलाओं के लिए इसका गहरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. 

1/6

हरियाली तीज के दिन, महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं और निर्जला व्रत रखती हैं. यह दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का उत्सव मनाता है. पार्वती की भक्ति का सम्मान करता है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने शिव से पुनर्मिलन के लिए 108 बार जन्म लिया था. 

 

2/6

हरियाली तीज 2025 का महत्व: हरियाली शब्द का अर्थ 'हरियाली' है, जो उर्वरता, समृद्धि और मानसून के मौसम का प्रतीक है. इसे छोटी तीज या श्रावण तीज भी कहा जाता है, इस त्योहार को पारंपरिक अनुष्ठानों, लोक गीतों और सामुदायिक समारोहों के साथ मनाया जाता है. 

 

3/6

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं, तो कई जगहों पर ऐसे उत्सवी समारोह आयोजित हो रहे हैं, जिनमें संस्कृति और उत्सव का संगम है. आइए ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं.

 

4/6

हरियाली तीज उत्सव नोएडा के ड्रिंक एंड डाइन में आप मना सकते हैं. यह आपको संगीत, भोजन और रंग-बिरंगी सजावट के साथ परंपरा और उत्सव का मिश्रण देखने को मिलेगा. यहां 700 रुपये एंट्री फीस देनी होगी. 

 

5/6

नोएडा के लॉजिक्स मॉल के इम्परफेक्टो रेस्टोरेंट में भी हरियाली तीज पर खास इंतजाम किए गए हैं. यहां आप शनिवार 26 जुलाई और रविवार, 27 जुलाई 2025 को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सच्चे हरियाली तीज मना सकते हैं. इसके साथ ही यहां आप झूला भी झूल सकते हैं.

 

6/6

इसके अलावा दिल्ली के त्यागराज नगर में श्री जगन्नाथ मंदिर में भी हरियाली तीज समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यहां मेहंदी लगाने जैसे आयोजन किए जाएंगे. यहां सभी उम्र की महिलाएं उत्साह में भाग ले सकती हैं. 

;