Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2878160
photoDetails0hindi

Posh Area In Delhi: पॉश लोकेशंस और हाईप्रोफाइल पड़ोसी, NCR के ये इलाके हैं रईसों की पहली पसंद

Delhi NCR News: हर कोई चाहता है कि उसका दिल्ली के पॉश इलाके में अपना एक घर हो. दिल्ली में पॉश इलाके का मतलब बै ठाठ और आधुनिक लाइफ-स्टाइल का मेल देखने को मिलता है. दिल्ली के ये इलाके परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन उदहारण हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के पॉश इलाके के बारे में.

लुटियंस बंगला जोन

1/5
लुटियंस बंगला जोन

लुटियंस बंगला जोन सेंट्रल दिल्ली में स्थित है. यहां पर टॉप पॉलिटिशियन, डिप्लोमैट्स और उद्दोगपतियों का घर है. इस इलाके में घर करोड़ों में बिकते हैं, क्योंकि बड़े बंगले, हरियाली औप सुरक्षा तीनों चीजें हैं. दिल्ली का ये इलाका कम आबादी और आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. यहां रहने का मतलब है पावर. 

गोल्फ कोर्स रोड

2/5
गोल्फ कोर्स रोड

गुड़गांव का बेवर्ली हिल्स अपने शानदार इलाके ऊंची इमारतें, क्लबों और साइबर सिटी के पास होने के लिए जाना जाता है. यहां पर घर लेने पर लोगों को मेट्रो की अच्छी सुविधा बढ़ियां सड़कें और ऑफिस के लिए जगहें सब मिल जाएगी. 

वसंत कुंज

3/5
वसंत कुंज

दिल्ली का वसंत कुंज अपने शांत और आधुनिक इलाके के लिए जाना जाता है. यहां लग्जरी अपार्टमेंट. बेहतरीन स्कूल और बड़े मॉल के लिए फेमस है. ये जगह एयरपोर्ट और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों के से जुड़ा हुआ है. 

ग्रेटर कैलाश

4/5
ग्रेटर कैलाश

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश मशहूल हस्तियों और उद्दमियों के बीच काफी फेमस है. यहां तक की इसके M और N ब्लॉक के बाजार फैशन और खाने-पीने के लिए जाने जाते हैं. ये इलाका व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर और निवासियं के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है. 

डीएलएफ फेज-5

5/5
डीएलएफ फेज-5

डीएलएफ फेज 5 अपने गेटेड कम्युनिटी और हरे भरे लैंडस्केप के लिए काफी फेमस है. यह लसुरक्षित और बेहतरीन लाइफ-स्टाइल देता है. यहां आपको स्कूल, अस्पताल और क्लब के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है.

;