Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2879312
photoDetails0hindi

Delhi Metro Timing: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो की बदल गई टाइमिंग, जानें नया शेड्यूल

Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में मेट्रो ने अपने टाइमिंग में थोड़ा चेंज किया है. 15 अगस्त के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो शुरू हो जाएगी और हर आधे घंटे में मेट्रो मिलेगी. ऐसे में लोगों को कार्रक्रम वाली जगह पहुंचने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

1/5

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में ध्वजारोहण का क्रारक्रम होने वाल है. ऐसे में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू करेगी. सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हर मेट्रो स्टेशन पर 30-30 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेंगी. इसके बाद पूरे दिन मेट्रो अपने टाइम पर ही चलेगी. इसकी जानकारी DMRC ने दी है. 

2/5

इतना ही नहीं जिन भी लोगों के पास रक्षा मंत्रालय का निमेत्रण पत्र होगा. उनको दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पेशल QR टिकट दिए जाएंगे. इसकी मदद से लोग कार्रक्रम में आसानी से पहुं सकेंगे. इन टिकट का किराया रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो को वापस करेगा.

3/5

दिल्ली के लाल किले का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट है. दिल्ली मेट्रो के सारी लाइनों पर सेवाएं सुबह 4 बजे से शरू होंगी. 4 से 6 के बीच में हर 30 मिनट पर मेट्रो मिलेंगी, जिससे लोग आसानी से कार्रक्रम वाल जगह पर पहुंच सके. 6 के बाद से मेट्रो अपने डेली टाइम के हिसाब से चलेंगी.  

4/5

वहीं जिन लोगों के पास रक्षा मंत्रालय का निमंत्रण पत्र होगा वह फ्री में लाल किले आने-जाने का सफर कर सकेंगे. इन टकटों का खर्च रक्षा मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा.

5/5

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डीएमआरसी ने बताया है कि पीक ऑवर्स में कुछ स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं, जो स्वतंत्रता दिवस तक बनी रह सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अतिरिक्त समय रखें.

;