Mandawali Teen Killed: दिल्ली के मंडावली में रविवार रात 15 साल के इमरान की उसके नाबालिग रिश्तेदार ने झगड़े में कांच का टुकड़ा मारकर हत्या कर दी. पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली. आरोपी को गश्त कर रही टीम ने पकड़ लिया। हमला अचानक हुए विवाद के दौरान हुआ था.
Trending Photos
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां 15 साल के इमरान की उसके ही रिश्तेदार ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इमरान मंडावली की सब्जी मंडी स्थित साकेत ब्लॉक में रहता था. घटना की जानकारी पुलिस को अस्पताल से मिली. एलबीएस अस्पताल से एमएलसी रिपोर्ट के जरिए पुलिस को सूचना दी गई कि एक किशोर को गंभीर हालत में लाया गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, मेडिकल रिपोर्ट ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहन ने बताया रिश्तेदार ही बना कातिल
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धनियां ने बताया कि मृतक इमरान की बड़ी बहन शबाना ने पुलिस को बताया कि उसके भाई पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही नाबालिग रिश्तेदार है. दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. बहस के दौरान आरोपी ने पास पड़ा नुकीला कांच का टुकड़ा उठाया और इमरान के सीने के पास पसलियों के नीचे जोर से मार दिया. कांच की धार इतनी तेज थी कि वह गहराई तक चला गया और इमरान की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मौके से जुटाए सबूत, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुला लिया. घटनास्थल की घेराबंदी की गई, तस्वीरें ली गईं और सबूत इकट्ठा किए गए. जांच में पता चला कि यह हमला पहले से सोचा-समझा नहीं था, बल्कि अचानक झगड़े के दौरान हुआ. इसी बीच प्रीत विहार थाने की गश्ती टीम को एक किशोर संदिग्ध हालत में घूमता मिला. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वह करीब 16-17 साल का है और कबाड़ी का काम करता है. उसने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसने इमरान पर हमला किया.
पुरानी रंजिश में बदल गया झगड़ा, उठा लिया कांच का टुकड़ा
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच पहले से तनातनी थी. दोनों एक ही जाति और समुदाय से और रिश्तेदार भी थे. वारदात वाली रात कहासुनी ने इतनी तीखी शक्ल ले ली कि लड़ाई हो गई और आरोपी ने पास पड़े कांच से हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़िए - दिल्ली के इंद्रलोक में निकला मुहर्रम का जुलूस, लाठी-डंडों से दिखाए गए हैरतअंगेज करतब