Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति, दीपक शर्मा, को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है.
हमला करने वालों में प्रदीप ढाका और उसके दोस्त शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. साथ ही, हमलावरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे मॉल रोड पर एक सामान्य सभा में शामिल होने आए थे. पूछताछ में यह भी सामने आया कि प्रदीप ढाका दीपक शर्मा द्वारा की गई कुछ सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज था.
@delhipolice
दिल्ली में Youtubers की बदमाशी देखिए..प्रदीप ढाका आदि नागर, हिमांशु ढाका और राजवीर फिटनेस ने मिलकर आज बहुत बेहरमी से तिलक नगर में एक युवक को सड़कों पर मारा,और पूरी भीड़ तमाशा बनी रही.. दिल्ली पुलिस से उम्मीद है की इन यूट्यूबर्स पर सख्त कार्रवाई करेगी @DCPWestDelhi pic.twitter.com/PCSgHTqmzs— DIVYA SHARMA (@Divyasharmastv) July 14, 2025
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी
यह घटना 12 जुलाई को हुई, जब दीपक शर्मा बलियाल रोड पर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. हमलावरों ने उस वीडियो के बाद उन पर हमला किया, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जानकारी के अनुसार, दीपक शर्मा ने दो दिन पहले एक युवक को नशा करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. दीपक शर्मा का मानना है कि यह हमला नशे के सौदागरों द्वारा किया गया है, जिन्होंने अपनी पोल खुलने के डर से ऐसा किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा है कि वे आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे.