Indralok-Indraprastha Corridor: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के बराबर बनेगा नया स्टेशन, ग्रीन से रेड लाइन पर सफर होगा आसान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2720242

Indralok-Indraprastha Corridor: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के बराबर बनेगा नया स्टेशन, ग्रीन से रेड लाइन पर सफर होगा आसान

DMRC के मुताबिक नया स्टेशन 6 कोच वाली ट्रेनों के लिए बनाया जा रहा है. इसमें 4 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर होंगे, जिससे सभी यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा. यह सुविधाएं विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए सहायक साबित होंगी. 

Indralok-Indraprastha Corridor: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के बराबर बनेगा नया स्टेशन, ग्रीन से रेड लाइन पर सफर होगा आसान

Delhi Metro: दिल्ली के लोगों के बड़ी खबरी है. नई दिल्ली में इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक नया स्टेशन बनाया जा जाएगा, जो कि इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह स्टेशन यात्रियों को रेड लाइन से ग्रीन लाइन जाने में मदद करेगा. 

DMRC के मुताबिक नया स्टेशन 6 कोच वाली ट्रेनों के लिए बनाया जा रहा है. इसमें 4 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर होंगे, जिससे सभी यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा. यह सुविधाएं विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए सहायक साबित होंगी. इंद्रलोक में बन रहे इस नए स्टेशन को मौजूदा इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. यह स्टेशन रेड लाइन और ग्रीन लाइन को एक फुट ओवरब्रिज (FOB) के माध्यम से जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर आसानी से जाने में मदद मिलेगी. नया स्टेशन बनाने का मुख्य उद्देश्य मेट्रो सेवाओं को बेहतर बनाना और यात्रियों की भीड़ को कम करना है. नए कॉरिडोर और मौजूदा लाइनों के बीच कनेक्टिविटी से यात्रियों को बहुत लाभ होगा. इससे स्टेशन पर भीड़ कम होगी और यात्रियों का समय भी बचेगा.

DMRC के अधिकारी के मुताबिक जब नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा, तो इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इंद्रप्रस्थ से मुंडका के लिए सीधी मेट्रो सेवा के लिए किया जाएगा. यह यात्रियों के लिए एक नई सुविधा होगी, जो यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी. इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन शामिल होंगे. यह ग्रीन लाइन का विस्तार है, जो कीर्ति नगर/इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक जाती है. इस कॉरिडोर का 11.3 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा, जिसमें 9 स्टेशन होंगे. कॉरिडोर का मार्ग इंद्रलोक, दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ से होकर गुजरेगा. इनमें से 5 स्टेशन - इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ - इंटरचेंज स्टेशन होंगे.

ये भी पढ़ेंदिल्ली द्वारका कोर्ट परिसर में आरडीएक्स बम की मिली थी धमकी, जानें पुलिस ने क्या कहा

DMRC के फेज IV विस्तार के तहत, 65 किलोमीटर के 3 नए कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. ये कॉरिडोर जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक होंगे. मजलिस पार्क से मौजपुर तक 12.3 किलोमीटर का कॉरिडोर (पिंक लाइन एक्सटेंशन) 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है. एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक 23.6 किलोमीटर का कॉरिडोर (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक 29.2 किलोमीटर का कॉरिडोर (मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन) 2026 तक तैयार हो जाएगा. इन विस्तारों से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और भी सशक्त किया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान की जाएंगी.

;