ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल और चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी.
Trending Photos
Encounter News: ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो अन्य को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे थे, जो आए दिन लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असला व अन्य सामान बरामद किया है. वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़
शुक्रवार रात दादरी पुलिस ज्यू 3 नाले के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान करन के रूप में हुई. वह ग्राम रोजा जलालपुर, थाना बिसरख का रहने वाला है. अन्य दो बदमाशों में हर्ष समाधि पुर दादरी और पीयूष बंसल ग्राम सैथली, थाना जारचा का निवासी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम को मिलेगी मेट्रो की दोहरी सौगात, HMRTC ने बताए नए रूट और स्टेशन
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
पुलिस ने बदमाशों से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल और चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि ये शातिर बदमाश चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.