Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना नालेज पार्क पुलिस ने एक गंभीर अपराध में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश, जिसकी पहचान आकाश कुमार राणा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर का निवासी है. इस बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. आकाश पर एक निजी हॉस्टल संचालक पर फायरिंग करने और 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. मुठभेड़ के दौरान आकाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया.
देर रात हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि देर रात गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आया. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी. गिरफ्तारी के बाद आकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली हीरो स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि आकाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
जंकी एप्प के माध्यम से 2 करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आकाश ने 22 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर एक निजी हॉस्टल संचालक गौरव गिरी पर फायरिंग की थी. इसके बाद उसने जंकी एप्प के माध्यम से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. आकाश के अन्य साथी, सोनू उर्फ हर्देश, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी, अर्चित और दीपक नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बदमाश पर था 15 हजार रुपये का इनाम
आकाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दिल्ली के पुलिस स्टेशन में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है. एडीसीपी ने बताया कि आकाश फरार चल रहा था और उसके ऊपर डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटा रही है.
Input: BHUPESH PRATAP