Trending Photos
Bulldozer Action: फरीदाबाद में अनंगपुर के बाद अब लकड़पुर में बुलडोजर कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है. वन विभाग ने लकड़पुर का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है और 313 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है. विभाग ने इन निर्माणों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं, लेकिन एक सप्ताह से कार्रवाई रुकी हुई है. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग ने लगभग 15 दिनों तक अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के तहत वन विभाग ने 240 अवैध निर्माणों को गिराकर लगभग 270 एकड़ वन भूमि को खाली कराया है. वन विभाग ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है और अब उनकी अनुमति का इंतजार कर रहा है. वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अनखीर, मेवला महाराजपुर, लकड़पुर और अनंगपुर में लगभग 800 एकड़ भूमि पर 6793 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं. इनमें अनंगपुर में 5948, अनखीर में 339 लकड़पुर में 313 और मेवला महाराजपुर में 193 अवैध निर्माण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: उत्तरी दिल्ली के लोहिया चौक इलाके में गिरी तीन मंजिला इमारत, एक की मौत
अनंगपुर संघर्ष समिति द्वारा 13 जुलाई को सूरजकुंड गोल चक्कर पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक लाख लोगों की संभावना है. इस महापंचायत में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. अनंगपुर गांव के अलावा अन्य स्थानों से आने वाले लोग एकत्रित होकर पिछले दिनों की गई कार्रवाई के दौरान गिराए गए निर्माणों के मालिकों को मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे. विपिन सिंह, जिला वन अधिकारी ने कहा कि हमने वन विभाग की करीब 270 एकड़ जमीन को अवैध निर्माणों से मुक्त कराया है. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. लकड़पुर में 313 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं. शेष बचे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई उच्च अधिकारियों के आदेश पर होगी. इस प्रकार, वन विभाग जल्द ही अपनी शेष 530 एकड़ जमीन को भी कब्जा मुक्त कराने की योजना बना रहा है.