Bulldozer Action: फरीदाबाद में इन अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 36 एकड़ जमीन को किया खाली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2807026

Bulldozer Action: फरीदाबाद में इन अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 36 एकड़ जमीन को किया खाली

Illegal Industrial Colony: डीटीपीई राहुल सिंगला की अगुवाई में जब बुलडोजर पियाला गांव की उस 36 एकड़ जमीन पर चला, तो सिर्फ दीवारें ही नहीं गिरीं गैरकानूनी मुनाफे के मंसूबे भी चूर हो गए. टीम ने पांच बने-बनाए औद्योगिक ढांचे, अधूरी इमारतें, पक्की सड़कें और 40 से ज्यादा चहारदीवारियां मिट्टी में मिला दीं.

Bulldozer Action: फरीदाबाद में इन अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 36 एकड़ जमीन को किया खाली
Bulldozer Action: फरीदाबाद में इन अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 36 एकड़ जमीन को किया खाली

Faridabad News: फरीदाबाद के पियाला गांव में बसाई जा रही एक अवैध औद्योगिक कॉलोनी पर बुधवार को जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. करीब 36 एकड़ जमीन पर बन रही इस कॉलोनी में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस अभियान की अगुवाई डीटीपी एन्फोर्समेंट के राहुल सिंगला ने की, जबकि मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी मुश्फिक भी मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण था, इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की बाधा या हिंसा से बचा जा सके. टीम ने मौके पर मौजूद पांच औद्योगिक ढांचे, कई निर्माणाधीन इमारतें, पक्की सड़कों और 40 से अधिक चारदीवारियों को ढहा दिया.

डीटीपी राहुल सिंगला ने बताया कि विभाग की सख्ती का असर अब साफ दिख रहा है. अब कई लोग औपचारिक मंजूरी यानी सीएलयू (Change of Land Use) लेने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं, जो कि एक सकारात्मक संकेत है. सिंगला ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक कॉलोनी पर कार्रवाई नहीं है, बल्कि एक चेतावनी है उन सभी के लिए जो बिना सरकारी मंजूरी के अवैध निर्माण कार्यों में लगे हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इस इलाके के आसपास की अन्य अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने आम नागरिकों से भावुक अपील की है किसी भी जमीन या प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच करें. केवल उन्हीं स्थानों में निवेश करें जो सरकार द्वारा अधिकृत हों, ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहे और मेहनत की कमाई व्यर्थ न जाए.

ये भी पढ़िए-  हरियाणा में यहां है 'छोटी काशी' जहां परिवार के साथ घूमने का बनाएं प्लान

TAGS

;