Nuh News: फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने नूंह में आगामी 14 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस धार्मिक बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए अधिकारियों और समिति सदस्यों के बीच आपसी समन्वय जरूरी है.
Trending Photos
Faridabad News: फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने नूंह में आगामी 14 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा के सौहार्दपूर्ण माहौल बनने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जरूरी प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे. इसके लिए जिला प्रशासन और यात्रा आयोजन समिति के सदस्य आपसी समन्वय जरूर स्थापित करें, ताकि सभी व्यवस्थाओं और प्रबंधों को चाक चौबंद बनाया जा सके.
आपसी समन्वय जरूरी
आयुक्त संजय जून शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों और आयोजन समिति के साथ आयोजित समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी 14 जुलाई को प्रस्तावित इस धार्मिक बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए अधिकारियों और समिति सदस्यों के बीच आपसी समन्वय, सहयोग अत्यंत आवश्यक है, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई और अन्य नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा सके.
मिल-जुलकर इस यात्रा को सफल बनाए
आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस यात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थानों की पहचान कर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं. ऐसे में आयेाजन में कानून शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. संबंधित क्षेत्र के SDM भी अपने एरिया में हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें. इसी प्रकार आयोजन समिति भी जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना कोई अन्य गतिविधि आयोजित न करे तथा प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि मिल-जुलकर इस यात्रा का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
जनहित में लें फैसला
आयुक्त ने कहा आगे कहा कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिन भी अधिकारियों की ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में ड्ïयूटी लगाई गई है. वह अपने कार्यस्थलों का दौरा अवश्य करें. उस क्षेत्र में सभी स्थितियों से अवगत हो जाएं. इस दौरान कोई भी अधिकारी बिना बताएं न तो छुट्ïटी करें और न ही ड्ïयूटी स्टेशन छोड़ें. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ की डयूटी भी अपने सहयोग के लिए जरूर लगा लें, ताकि हर स्तर पर पूर्ण निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. सभी डयूटी मजिस्ट्रेट पूर्ण रूप से चौकस होकर कार्य करें. कोई भी परिस्थिति होने पर अपने विवेक से जनहित में फैसला लें.
ये भी पढ़ें- Haryana: यमुनानगर में अवैध शराब भट्टी सील, पुलिस ने जब्त की सैकड़ों लीटर खेप बरामद
सख्ती से अनुपालना किया जाए
आयुक्त ने कहा कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि तीनों मंदिर के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था स्थापित की जाए. मंदिरों की ओर जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति न बनने दी जाए, जिस जगह या गांवों में जाम की स्थिति बनने की संभावना है. वहां पर पहले से ही जरूरी व्यवस्था बनाई जाए. बाजारों, मुख्य मार्गों पर स्थित चौक चौराहों पर रेहड़ी-फड़ी आदि से जाम की समस्या न बनने दी जाए. प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए जो रूट डायवर्ट किया है. इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए.
Input- ANIL MOHANIA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!