Ghaziabad Crime News: मामले जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. डिप्टी कमिश्नर के 14वीं मंजिल से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि वह कैंसर के आखिरी स्टेज पर थे और अपनी बीमारी के कारण तनाव में चल रह थे.
मामले जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. डिप्टी कमिश्नर के 14वीं मंजिल से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद आगे पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है.
पुलिस ने एक शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत या सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है. मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे शामिल हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी कर रहा है, जबकि दूसरा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. इस दुखद घटना के बाद परिवार में गहरा मातम छा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी.
(Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.)