Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तीन इमारतें ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2861703

Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तीन इमारतें ध्वस्त

Bulldozer Action: GDA की enforcement टीम ने एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मोरटा, सिकरोड और ढरगल गांवों में बने 3 निर्माण स्थलों को बुलडोजर से गिरा दिया. GDA के जोन-1 की प्रवर्तन टीम सबसे पहले ग्राम मोरटा पहुंची, जहां 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रवि अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तीन इमारतें ध्वस्त

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की enforcement टीम ने एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मोरटा, सिकरोड और ढरगल गांवों में बने 3 निर्माण स्थलों को बुलडोजर से गिरा दिया. बुधवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

तीन अलग-अलग जगहों पर चला बुलडोजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार GDA के जोन-1 की प्रवर्तन टीम सबसे पहले ग्राम मोरटा पहुंची, जहां 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रवि अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था. टीम ने मौके पर पहुंचते ही निर्माण कार्य रुकवाया और बुलडोजर चलाकर इमारत को ढहा दिया. इसके बाद टीम ने सिकरोड गांव का रुख किया, जहां नमो भारत ट्रेन के पिलर नंबर 630 के सामने लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा था. यहां भी बिना अनुमति बन रही संरचना को तत्काल गिरा दिया गया. तीसरी कार्रवाई ढरगल गांव में की गई, जहां जगदीश चौधरी द्वारा 800 वर्ग मीटर में एक अवैध गोदाम निर्माण कराया जा रहा था. जीडीए की टीम ने इस अवैध गोदाम को भी ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, अब 15 अगस्त तक भेजें ऑनलाइन सिफारिशें

विरोध के बीच भी कार्रवाई जारी
तीनों जगहों पर स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को काबू में रखा और विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया. हर जगह पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल और सचल दस्ते की टीम मुस्तैद रही. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के निर्माण को लेकर आगे भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;