Ghaziabad News: ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने इंसानियत को रौंदा, मानसिक बीमार युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2864607

Ghaziabad News: ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने इंसानियत को रौंदा, मानसिक बीमार युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से दो मामले सामने आए हैं, जिसमें उस्मान कॉलोनी में ड्रोन चोर के खौफ में भीड़ ने एक मानसिक रूप से बीमार युवक पेड़ से बांधकर पीट डाला. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के मोदीनगर के आबिदपुर मानकी गांव में बच्चा चोरी की आशंका पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

Ghaziabad News: ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने इंसानियत को रौंदा, मानसिक बीमार युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र की उस्मान कॉलोनी में ड्रोन चोर के खौफ में भीड़ ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. एक मानसिक रूप से बीमार युवक पिंकी पुत्र डोरीलाल (उम्र 38 वर्ष) को लोगों ने सिर्फ शक के आधार पर पेड़ से बांधा और लाठियों से बुरी तरह पीट डाला. भीड़ ने युवक की हालत देखे बिना उसे चोर मान लिया और तालिबानी अंदाज में सजा दे डाली. युवक काफी देर तक रोता-बिलखता रहा, लेकिन किसी ने न मदद की, न सवाल उठाया.

भीड़ ने दी सजा
युवक के चाचा भगवत सिंह ने थाने में FIR दर्ज करा दी है. रिपोर्ट में फरमान पुत्र मुजीबुर्ररहमान, शहजाद पुत्र अहमदुल्लाही, फज्जू पुत्र शरीफ, नाजिम पुत्र साबू, दानिश पुत्र भोजा, जाकिर पुत्र दम्बाला, आसिफ पुत्र यासीन, आमिर पुत्र युनुस, चांद, अनस, फिरोज, नौशाद, इकरार, आजम, मेहरबान समेत 15 नामजद और 16 अज्ञात लोगों को आरोपी बताया गया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भीड़ द्वारा दी गई तालिबानी सजा न कानून है, न इंसाफ.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने सड़क अपराधियों पर शिकंजा कसा, जुलाई में 650 से अधिक गिरफ्तार

जानें क्यों हो गई दो पक्षों में मारपीट  
वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के मोदीनगर के आबिदपुर मानकी गांव में बच्चा चोरी की आशंका पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. एक महिला बड़ी मस्जिद के पास अपने बच्चों के साथ जा रही थी, तभी उसका बच्चा अचानक लापता हो गया. तलाश करने पर बच्चा बस अड्डे के पास एक व्यक्ति के पास मिला. महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद भीड़ ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की. इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति के परिचित भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. बाद में संदिग्ध को उसके जानकार छुड़ाकर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;