Nayab Singh Saini: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने जल वितरण के मामले में की जा रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की भूमि है भगवंत मान को गुरुओं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए मानवता के आधार पर पानी को रोकना नहीं चाहिए.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP की सरकार द्वारा जल वितरण के मामले में की जा रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. पंजाब तो गुरुओं की भूमि है भगवंत मान को गुरुओं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए मानवता के आधार पर पानी को रोकना नहीं चाहिए. पंजाब हमारा बड़ा भाई है और उसके द्वारा छोटे भाई हरियाणा के पानी को रोकना गलत है.
क्या है पूरा मामला?
CM नायब सिंह सैनी ने वीरवार को पंचकूला में मीडिया के सामने कहा कि AAP से दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हो रही. इन्होंने दिल्ली के लोगों को भी सपने दिखाए थे. वहां भी लोगों ने इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. अब ये लोग सोच रहे हैं कि पंजाब में अपनी इज्जत बचा लें, लेकिन यहां भी नहीं बचेगी. CM ने पंजाब के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पानी के मामले पर घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए. बल्कि वह पंजाब सूबे के विकास के लिए काम करें. पंजाब के लोगों ने इन्हें जनादेश दिया है. पंजाब के लोगों को जो अपेक्षाएं आपसे थी उनके हित में काम करें. सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो इन्होंने किसानों पर लाठियां चलवाई. मैंने बार-बार कहा कि किसान तो देश के लोगों का पेट भरने का काम करते हैं. यह मेहनतकश लोग हैं, लेकिन फिर भी इन पर लाठियां चलवाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिंचाई के पानी की बात नहीं है, यह केवल पेयजल की बात है. हमारी संस्कृति में है और गुरुओं से भी हमने सीखा है कि किसी अनजान व्यक्ति को भी हम पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं.
हमारी संस्कृति ऐसी है कि अगर पंजाब प्यासा रहता है तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर भी पंजाब के लोगों को दे देंगे. उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन क्योंकि अब पंजाब में चुनाव आने वाले हैं इसलिए ये लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस राजनीति को समझ रहे है. उन्होंने कहा कि अभी 2 महीने के बाद बरसात शुरू हो जाएगी, उस समय बारिश का पानी पाकिस्तान में चला जाएगा जो हमारे निहत्थे लोगों को मार रहा है हम उनको पानी क्यों दें.
केजरीवाल ने यमुना के पानी में जहर मिलाने की बात कही थी- CM
CM ने कहा कि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए दिल्ली चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी में जहर मिलाने की बात कही थी. अब भगवंत मान जो बोल रहे हैं, उसके पीछे भी अरविंद केजरीवाल ही हैं. इसलिए मैं मान साहब को सतर्क कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून माह के दौरान एक्स्ट्रा पानी मिलता हैं, क्योंकि गर्मी होती है. आबादी लगातार बढ़ रही है इसलिए पानी की मांग भी लगातार बढ़ रही है. NCR का एरिया देखें तो वहां आज बहुत इंडस्ट्री आ गई है.
ये भी पढ़ें- बारिश के बाद बुराड़ी के 100 फुटा रोड पर गड्ढे में गिरा बाइक सवार, अस्पताल में भर्ती
2011 का SECC डाटा के मुकाबले 2 गुना आबादी की संख्या बढ़ गई है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2022, 2023 और 2024 में कभी भी यह पानी नहीं रोका गया और अप्रैल, मई और जून में 9000 क्यूसेक पानी हर वर्ष देते थे. इसमें से दिल्ली को 500 क्यूसेक, राजस्थान को 800 क्यूसेक और पंजाब को 400 क्यूसेक पानी मिलता है. बचे हुए पानी में से हरियाणा अपनी जरूरतें पूरी करता है. उन्होंने कहा कि मैं और भगवंत मान साधारण परिवारों के बच्चे हैं. हम दोनों ही जानते हैं कि कैसे हमारी माताएं सिर पर मटका रखकर कई-कई किलोमीटर दूर से पानी लाती थीं. इसलिए उन्हें पीने के पानी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से निवेदन करूंगा कि वे किसी की बातों में न आएं और अपने विवेक से काम करें. पंजाब के लोगों ने आपको जो जनादेश दिया है, उस जनादेश का सम्मान करें और हरियाणा और पंजाब के बीच द्वेष पैदा न करे.
Input- VIJAY RANA