Haryana News: गोपाल कांडा ने चुनाव प्रचार के दौरान गोकुल सेतिया पर तंज कसते हुए कहा था कि उनकी बातें बकवास हैं. उन्हें फेसबुकिया या यू-ट्यूबर होना चाहिए था. इसलिए जनता विकास या बकवास में से एक का चयन करें.
Trending Photos
Haryana News: सिरसा में नगर परिषद के चुनाव प्रचार में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर पूरी तरह गर्म है. पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की बातों को बकवास कहा. इसका कांग्रेस विधायक ने पलटवार किया और साथ ही अपने कामों की रिपोर्ट पेश करने की बात कही.
बता दें कि गोपाल कांडा ने चुनाव प्रचार के दौरान गोकुल सेतिया पर तंज कसते हुए कहा था कि उनकी बातें बकवास हैं. उन्हें फेसबुकिया या यू-ट्यूबर होना चाहिए था. इसलिए जनता विकास या बकवास में से एक का चयन करें. इस बयान पर कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा को चुनौती दी है. गोकुल सेतिया ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धि गिनवाई .
विधायक ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि गोपाल कांडा भी पिछले 5 साल की रिपोर्ट पेश करें. गोकुल सेतिया ने कहा बीते दिन सिरसा के पॉश इलाके बरनाला रोड पर आवारा पशुओं की लड़ाई के चलते बुजुर्ग व्यक्ति के घायल होने पर अफसोस जाहिर किया. विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि आवारा पशुओं पर लगाम लगाना ही मेरा मकसद है. मैंने 3 महीने में 1400 बेसहारा पशुओं को गोशाला में भेजा है.
उन्होंने कहा कि सिरसा में भाजपा के मंत्री बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर भाजपा ने कुछ भी नहीं किया. भाजपा ने बिना काम करवाए ही स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के पास तो पिछले 5 साल थे, उन्होंने क्या किया है. गोपाल कांडा अपने पांच साल के कार्यकाल में 6 महीने भी ढंग से काम करते तो इस तरह की आवारा पशुओं की समस्या नहीं आती.
Input: Vijay Kumar