Haryana Crime: लिफ्ट मांगकर नंबर लेती और फिर मिसकॉल करती, पढ़ें जींद की हनीट्रैप वुमेन की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2676209

Haryana Crime: लिफ्ट मांगकर नंबर लेती और फिर मिसकॉल करती, पढ़ें जींद की हनीट्रैप वुमेन की कहानी

हरियाणा के जींद में हनीट्रैप वूमेन पुलिस की गिरफ्त में आई है. महिला पहले लिफ्ट मांग कर मोबाइल नंबर लेती थी, उनसे संपर्क बनाती और फिर हनीट्रेप में फंसाकर पैसे मांगती. पुलिस ने महिला को 8 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Haryana Crime: लिफ्ट मांगकर नंबर लेती और फिर मिसकॉल करती, पढ़ें जींद की हनीट्रैप वुमेन की कहानी

Jind Crime News: हरियाणा के जींद में हनीट्रैप वूमेन पुलिस की गिरफ्त में आई है. महिला पहले लिफ्ट मांग कर मोबाइल नंबर लेती थी, उनसे संपर्क बनाती और फिर हनीट्रेप में फंसाकर पैसे मांगती. पुलिस ने महिला को 8 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस हनीट्रैप वुमेन के निशाने पर हर 6 महीने में एक नया टारगेट होता था. महिला की गिरफ्तारी के बाद अकेले जींद में इस महिला द्वारा किए गए हनीट्रैप के 3 मामलों का खुलासा हुआ.

हरियाणा के जींद में हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला की कहानी सामने आई है. ये 8 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी. महिला पहले भी कई लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठ चुकी है. वह लिफ्ट मांग कर या फोन करने के बहाने लोगों को जाल में फंसाती. लिफ्ट मिलने पर वह कार में बैठने के बाद व्यक्ति का मोबाइल नंबर ले लेती. इसके बाद उस नंबर पर मिस कॉल मारकर बातचीत शुरू कर देती. हनीट्रैप में फंसाने के बाद वह समझौते के नाम पर उनसे पैसे मांगना शुरू करती. पैसे मिलने के 6 महीने बाद वह नया शिकार ढूंढने लग जाती. 

ये भी पढ़ें: कैथल में रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे तहसीलदार का काटा चालान

नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि नरवाना सदर थाना में आरोपी महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाकर पीड़ित पक्ष से 8 लाख रुपए की मांग की थी .नरवाना सीआईए टीम ने इस मामले में महिला सहित उसके 2 साथियों  को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार किया. रिमांड पर लेने के बाद अब तक 3 मामले ऐसे आ चुके हैं, जिनमें आरोपी महिला रुपये लेकर समझौता कर शिकायत वापस ले चुकी है. महिला का पूरा गिरोह है. इसका सगा भाई, मौसी का लड़का व अन्य एक व्यक्ति और भी शामिल है. तीन आरोपियों को पकड़कर रिमांड लेने के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक आरोपी की तलाश जारी है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Input: गुलशन चावला

TAGS

;