Haryana News: जींद मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, 4 लाख गेहूं की बोरियां भीगने से करोड़ों का नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2740138

Haryana News: जींद मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, 4 लाख गेहूं की बोरियां भीगने से करोड़ों का नुकसान

Grain Market: जिंद की अनाज मंडी में बारिश के कारण रखी करीब 4 लाख गेहूं की बोरियां भीग गईं. इस कारण सबसे ज्यादा नुकसान आढ़तियों को हुआ है. वहीं इसका कारण प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है, क्योंकि अगर शेड होता तो अनाज पूरी तरह से बचाया जा सकता है.

Haryana News: जींद मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, 4 लाख गेहूं की बोरियां भीगने से करोड़ों का नुकसान

Jind News: हरियाणा के जींद जिले की अनाज मंडी में गुरुवार रात हुई तेज बारिश से आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से मंडी में रखी करीब 4 लाख गेहूं की बोरियां भीग गईं, जिससे आढ़तियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद आढ़तियों में काफी रोष देखा गया है. आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मंडी में बारिश से बचाव के लिए शेड था, लेकिन वह अनाज को पूरी तरह सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं था. अगर शेड की व्यवस्था होती, तो लाखों क्विंटल गेहूं बचाया जा सकता था. गेहूं की बोरियों में पानी भरने से बोरियां भीग गईं और गेहूं की गुणवत्ता खराब हो गई.

करीब 4 लाख बैग भीगे
मंडी से पानी को बाहर निकालने के लिए छोटे पंप का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन गेहूं काफी भीग चुका है और आढ़तियों को करोड़ों रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आढ़ती योगेश गोयल ने मीडिया के सामने बताया कि बारिश की वजह से आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान की राशि का अभी सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन यह काफी बड़ा है. मंडी में अनाज से भरे करीब 4 लाख बैग भीग गए. उन्होंने कहा, हमने अनाज को बचाने की हरसंभव कोशिश की और तिरपाल लगाकर उसे ढंकने का प्रयास भी किया, लेकिन बारिश बहुत तेज थी, जिससे गेहूं भीग गया.

ये भी पढ़ें- अंबाला 2 महिलाओं ने की चोरी, ज्वेलरी शॉप्स से सोने की चेन और अंगूठियां गायब

शेड के अंदर भी घुसा पानी
उन्होंने कहा कि मंडी में शेड का कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि बारिश का पानी शेड के अंदर भी घुस गया. इसलिए शेड बनाने से कोई फायदा नहीं हुआ. मंडी में कुछ समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि शेड से पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाए. उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर रात देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. हर तरफ तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो इस समय उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है. इससे अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम खराब रहने की आशंका है

TAGS

;