Haryana News: जींद में फटी जमीन और घरों के आगे बन गई 40 फीट गहरी खाई, जान बचाकर भागे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2658092

Haryana News: जींद में फटी जमीन और घरों के आगे बन गई 40 फीट गहरी खाई, जान बचाकर भागे लोग

Jind News: रेल लाइन की क्रॉसिंग के लिए बनाए जा रहे अंडरपास के साथ लगते मकानों के आगे से मिट्टी खिसक गई. इससे मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया और मकानों के अंदर मौजूद लोग सहम गए.

Haryana News: जींद में फटी जमीन और घरों के आगे बन गई 40 फीट गहरी खाई, जान बचाकर भागे लोग

Jind News: जींद में भिवानी रोड मिनी बाईपास की रेलवे लाइन पर जो अंडरपास बनाने का काम चल रहा है, उसमें रविवार को अचानक कई मकानों के आगे से जमीन खिसक गई.  जमीन ऐसे खिसकी जैसे भूकंप आता है. कई मकान गिरते-गिरते बचे. इस दौरान मकानों से बाहर निकले का रास्ता भी बंद हो गया. मकानों में रहने वाले लोग अंदर ही बंद होकर रह गए. लोग साइड के खुले प्लाट में सीढ़ी लगाकर उतरकर जान बचाने पर मजबूर हुए. इस समय मकानों के आगे 40 फीट गहरी खाई है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि यह अंडरपास एचएसआरडीसी द्वारा करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है. 

रेल लाइन की क्रॉसिंग के लिए बनाए जा रहे अंडरपास के साथ लगते मकानों के आगे से मिट्टी खिसक गई. इससे मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया और मकानों के अंदर मौजूद लोग सहम गए. पड़ोसियों की मदद से मकानों के अंदर से लोग सीढ़ी लगाकर खाली प्लाट व छत के रास्ते से बाहर निकले. वहीं, मकान के अंदर पशु फंसे रह गए हैं. मिट्टी खिसकने की वजह से जोरा सिंह, जोगीराम और राममेहर के मकानों की नींव भी दिखने लगी है और जिससे मकानों की दीवारों में दरार भी आ गई. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: हरियाणा समेत इन राज्यों में इस दिन होगा बारिश, IMD का अलर्ट जारी

यहां के लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने यहां जो नाला बनाया था, उसमें घटिया सामग्री लगाई. जिसकी वजह से नाले के साथ मिट्टी भी खिसक गई. मकान के आगे से मिट्टी खिसकने से नीचे गिरा नाले का हिस्सा दिखाई दे रही. इन्होंने बताया कि मिट्टी खिसकने ने उसके मकान में दरार आ गई है. परिवार को पड़ोसी की छत के रास्ते से बाहर निकाला, लेकिन पशु अभी भी मकान के अंदर हैं. जहां से मिट्टी खिसकी है, वहां अब भी मकान गिरने का खतरा बना हुआ है. इस समय मकानों के आगे 40 फीट गहरी खाई है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. 

Input: गुलशन चावला

TAGS

;