Trending Photos
Jind News: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी परिवहन मंत्री अनिल विज की तरह एक्शन मोड़ में है. रविवार सुबह अचानक नरवाना बस स्टैंड पर पहुंचे और बस में चढ़कर यात्रियों से देसी अंदाज में बातचीत कर बस स्टैंड की सुविधाओं के बारे जाना. इसके बाद उन्होंने नरवाना बस स्टैंड का निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री ने रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व बस स्टैंड की जर्जर इमारत और बदहाल सुविधाओं को देखकर जल्द ही इसके पुनर्निर्माण का आदेश दिए.
कंडम घोषित हो चुके नरवाना बस स्टैंड की बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारियों के बारे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाएगा. दौरे के दौरान मंत्री बेदी ने यात्रियों से बस स्टैंड पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा. यात्रियों ने जर्जर इमारत, शौचालय की कमी और पार्किंग की समस्या जैसी कई शिकायतें की. उन्होंने मंत्री से बस स्टैंड को शहर में ही रखने की मांग भी की, ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो.
नरवाना बस स्टैंड को कुछ समय पहले कंडम घोषित कर दिया था. कर्मचारियों ने मंत्री को बताया कि जर्जर इमारत में काम करना खतरनाक है और उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बसों के लिए डीजल लाने में होने वाली कठिनाइयों का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: Haryana Board Exam में पेपर नहीं हुआ वायरल, HBSE के सचिव ने किया दावा
मंत्री बेदी ने बस स्टैंड की इमारत और वर्कशॉप का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने इमारत की जर्जर स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त की और जल्द ही इसके पुनर्निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यात्रियों और कर्मचारियों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा.
मंत्री बेदी ने दावा किया कि इस साल के अंत तक नरवाना के लोगों को एक नया बस स्टैंड मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे शहर के लोगों और कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी.
Input: गुलशन चावला