Haryana News: जींद में नहर में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत, पैर फिसलने से गिरा मासूम और 12 घंटे के बाद निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2774218

Haryana News: जींद में नहर में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत, पैर फिसलने से गिरा मासूम और 12 घंटे के बाद निकाला बाहर

Jind News: जींद का अंकित अपने 2 दोस्तों के साथ खेलने गया था और रास्ते में नहर के पास नल से पानी लेने लगा था. तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरी नहर में गिर गया. नहर की गहराई अधिक होने के कारण बच्चे की डूबने से मौत हो गई.

Haryana News: जींद में नहर में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत, पैर फिसलने से गिरा मासूम और 12 घंटे के बाद निकाला बाहर

Jind News: हरियाणा के जींद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां नहर में पाव फिसलने से 9 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से शव को 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

जींद के करेला गांव निवासी अंकित अपने 2 दोस्तों के साथ खेलने गया था और रास्ते में नहर के पास नल से पानी लेने लगा था. तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरी नहर में गिर गया. नहर की गहराई अधिक होने के कारण बच्चे की डूबने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि अंकित को बचाने के लिए दोनों बच्चे पानी में कूद गए और तीनों बच्चे डूबने लगे थे. दो बच्चों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन 9 साल के अंकित को बचाया नहीं जा सका.

बच्चे के ताऊ ने बताया कि यह दुखद घटना है. तीन बच्चे नहर पर गए थे. अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह नहर की गहराई में चला गया. दो अन्य बच्चे उसे बचाने के लिए नहर में उतरे. आसपास के लोगों की मदद से दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 9 साल का बच्चा नहर में डूब गया. नहर की गहराई अधिक होने के कारण बच्चे को खोजने में 12 घंटे लग गए. जब तक उसे निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

ये भी पढ़ें: हिसार में 65 यात्रियों से भरी बस पलटी,1 छात्र की मौत और 4 छात्राएं गंभीर रूप से घायल

Input: गुलशन चावला

TAGS

;