Trending Photos
Panipat News: पानीपत की हरी बाग कॉलोनी में लक्ष्मी नारायण मंदिर में निहंग सिख तलवार लहराकर मंदिर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को उठाकर ले गए. पिछले 60 साल से बुजुर्ग सम्मानपूर्वक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का नियमानुसार सुबह शाम प्रकाश कर सेवा कर रहे हैं. जब मंदिर के प्रबंधक कमेटी व स्थानीय लोगों ने निहंग सिखों को रोकने की कोशिश की तो तलवार से मारने की भी कोशिश की गई.
लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि हमारे पूर्वज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को यहां लेकर आए थे. पिछले 60 वर्षों से हम गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा की कुछ सिख सरदार आए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को उठाकर ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हैडक्वाटर्स सतीश वत्स मौके पर पहुंचे.
कमेटी के सदस्य ने कहा कि अगर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कोई हमने बेदबी की है तो पंचायत में बात रखने और हमें बताते, लेकिन पीछे 60 सालों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान व नियम अनुसार प्रकाश कर रहे है. ऐसे तलवार लहराकर और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को उठाकर ले जाना यह न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सब एक धर्म को मानते हैं और कुछ अलग अगर धर्म बांटने में लगे हुए तो यह गलत है.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से करनाल में कमांडो ट्रेनिंग करने वाले 9 जवानों की बिगड़ी तबीयत
वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने काह कि पिछले काफी समय से इनका विवाद चल रहा है और श्री गुरु साहिब जी को उठाकर ले गए हैं. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ और मंदिरों से भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी उठाकर ले गए है. बताया जा रहा है कि सभी निहंग सिख पंजाब से आए थे, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जानकारी नहीं दे रही है.
Input: Rakesh Bhayana